सोसाइटी की सर्वे टीम द्वारा मुकम्मल तहकीक़ व तफ्तीश कर 400 के क़रीब ऐसे गैरतमंद यतीमो बेवाओं व बेसहारा परिवारों की फेहरिस्त (सूची) तैयार की गई है जो दो वक्त के खाने में भी आपके तआवुन (मदद) के मोहताज है लेकिन शर्म कि वजह से किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते हैं। जिनमें से 50 परिवारों को आपकी मदद से हर महीने सोसायटी द्वारा मुफ्त राशन पैकेज पहुंचाए जा रहे हैं हम आपसे अपील करते हैं कि आप हमारी मदद करें ताकि दूसरे गैरतमंद जरुरतमंद परिवारों तक भी राशन सामान पहुंचाया जा सके शुक्रिया

सोसाइटी की सर्वे टीम द्वारा मुकम्मल तहकीक़
- Post author:admin
- Post published:December 7, 2021
- Post category:Save
- Post comments:0 Comments